महाविद्यालय में विभिन्न खेलों का समुचित व्यवस्था है। छात्र छात्राओं से अपेक्षा की जाती है कि वे इनमें रूचि व भाग लें । महाविद्यालय के प्रांगण में छात्र/छात्राओं के लिए इनडोर एवं आउटडोर खेलकूद की समुचित व्यवस्था है । 
1.शारीरिक शिक्षण विभाग की विभिन्न गतिविधियों का संचालन वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी द्वारा सलाहकार समिति के भार्गदर्शनानुसार सम्पन्न होता है। क्रीड़ा सलाहकार समिति का अध्यक्ष-प्राचार्य, सचिव-क्रीड़ा अधिकारी एवं खेलों में रूचि लेने वाले प्राध्यापक सदस्य होते हैं। 
2. महाविद्यालय में विभिन्न खेलों की कोचिंग सुबह 6.30 बजे से 9.00 बजे तक नियमित रूप से होती है । 
3. महाविद्यालय की छात्र/छात्राएँ, अन्तर्महाविद्यालयीन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जिला सँभाग एवं राज्य स्तर
की प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हैं, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्महाविद्यालयीन प्रतियोगिताओं में तथा विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिताओं तथा विश्वविद्यालय का भी प्रतिनिधित्व करते हैं, उन्हें निर्णयानुसार किट्स तथा ब्लेजर दिये जाते हैं।

Sports Officer- Smt. Anita Pousharya
Mo No- 7354320755